गुना (ए)। मध्यप्रदेश के गुना जिला अस्पताल में पदस्थ एक सर्जन को एक मरीज से इलाज के लिए पैसे मांगने के आरोप में संभागीय आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सर्जन की पहान डॉ. राहुल श्रीवास्तव के रूप में हुयी है, उन्हें बृहस्पतिवार को जिला कलेक्टर की रिपोर्ट पर संभागीय आयुक्त ने निलंबित कर दिया।
इस संबंध में मरीज की ओर से हाल ही में गुना के कलेक्टर अमनबीर सिंह से शिकायत की गई थी, जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार को इसकी जांच करने का निर्देश दिया था । तहसीलदार ने अपनी जांच में प्रथम दृष्टया यह बात सही पाई कि डॉक्टर ने मरीज से पैसे की मांग की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट आयुक्त को भेज दी। कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर आयुक्त ने सर्जन को निलंबित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान डॉक्टर कलेक्टर कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।