Home देश-दुनिया वैश्विक मीडिया में सुनाई दी सैन्य संघर्ष की गूंज, जानें भारत-पाकिस्तान तनाव पर किसने क्या कहा?

वैश्विक मीडिया में सुनाई दी सैन्य संघर्ष की गूंज, जानें भारत-पाकिस्तान तनाव पर किसने क्या कहा?

by admin

नईदिल्ली(ए)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सातवें आसमान पर है। कारण है कि पाकिस्तान लगातार अपने नापाक इरादे जाहिर करते हुए सीमा पर कोई ना कोई हरकत कर ही रहा है। बदहाल होती स्थिति के बावजूद भी पड़ोसी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं अब इस मामले को लेकर वैश्विक मीडिया में भी सैन्य संघर्ष की गूंज सुनाई देने लगी है। पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों पर भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई को दुनियाभर के मीडिया ने प्रकाशित किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स कश्मीर मुद्दे पर दिया जोर
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पिछले कई वर्षों में सबसे व्यापक स्तर पर पहुंच गया है। कथित तौर पर दोनों देशों ने विवादित कश्मीर सीमा से परे एक-दूसरे के क्षेत्रों को लक्ष्य बनाकर हमला किया।

द वाशिंगटन पोस्ट ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर द वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की धुंध, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर नए हमलों का आरोप लगाया है, जबकि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं ने सीमा के दोनों तरफ लोगों की बेचैनी को और बढ़ा दिया है।

सीएनएन ने चीन के सैन्य तकनीक का किया जिक्र
वहीं सीएनएन ने लिखा कि चीन ने सैन्य तकनीक विकसित करने में अरबों डॉलर खर्च किए हैं। भारत पाक के संघर्ष के बीच दुनिया को पहली बार पता चल सकता है कि पश्चिमी हार्डवेयर के मुकाबले चीनी सैन्य तकनीक कितनी कारगर हैं।

द गार्जियन ने 400 ड्रोन्स के उपयोग की कही बात
भारत ने पाकिस्तान पर उसके शहरों और ठिकानों पर हमला करने के लिए 400 ड्रोन्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इस्लामाबाद ने उत्तर भारत में हमले करने से इनकार किया।

ले मोंडे ने युद्ध के करीब की जताई आशंका
कश्मीर में घातक नागरिक हमले के प्रतिशोध में भारत द्वारा पाकिस्तान में हमला करने के दो दिन बाद, दोनों परमाणु शक्तियां एक ऐसे संघर्ष में उलझ गई हैं, जो उन्हें युद्ध के और करीब ले आया है।

चाइना डेली ने पाकिस्तानी से गोलीबारी की बात कही
वहीं चाइना डेली टीवी मीडिया की खबरों में कहा गया कि पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित जम्मू व उरी सहित भारत नियंत्रित कश्मीर के कई इलाकों पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, जिसके बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल बढ़ गया। देश में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रावई की मांग तेज हो गई। इसी दौरान 6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने जवाबी कार्रवाई की और ऑपरेशन सिंदूर के तहत 24 मिसाइलें दागी।

साथ ही आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद आठ मई को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की। गुरुवार देर रात को भी पाकिस्तान ने जम्मू, जैसलमेर समेत तमाम जगह ड्रोन हमले की कोशिश की। इसका भी भारत ने करारा जवाब दिया।

Share with your Friends

Related Posts