Home देश-दुनिया ‘काशीराम को मिले भारत रत्न,’ मायावती बोलीं- दलितों के लिए उनका संघर्ष कम नहीं

‘काशीराम को मिले भारत रत्न,’ मायावती बोलीं- दलितों के लिए उनका संघर्ष कम नहीं

by admin

नई दिल्ली (ए)।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया उन्हें शुभकामनाएं और सरकार के इस फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना उचित नहीं। मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग दोहरायी।

मायावती ने ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया है, उनके फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। सरकार इस ओर भी जरूर ध्यान दे।”

मायावती ने कहा, ”बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वी.पी. सिंह की सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के हितों में मसीहा कांशीराम जी का संघर्ष भी कोई कम नहीं है। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पी. वी. नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की।

Share with your Friends

Related Posts