रांची (ए)। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार दोपहर एक बजे से उनसे पूछताछ कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद ईडी उनके हिरासत की मांग करेगी. चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वो राज्य के अगले सीएम होंगे. वो सरायकेला से जेएमएम के विधायक हैं. हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी सीएम की रेस में थीं लेकिन आखिरकर चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगी. वो झारखंड सरकार में फिलहाल मंत्री है. विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है.
पूछताछ के लिए ईडी ने अब तक हेमंत सोरेन को दस बार समन जारी किए हैं और उसमें से सिर्फ एक बार ही उन्होंने जांच एजेंसी के सवालों का सामना किया है. बीजेपी का कहना है कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का डर सता रहा है, जबकि सोरेन और उनके समर्थकों को कहना है कि उन्हें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. ये सब बीजेपी की साजिश है. सीएम सोरेन से पूछताछ को देखते हुए सुबह 9 से रात 10 बजे तक रांची में धारा 144 लगा दी गई है.
हेमंत सोरेन से मिलने पहुंची पत्नी कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मिलने के लिए ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक, दीन दयाल नगर में कैम्प जेल बनाया गया है, जहां हेमंत सोरेन को रखा जाएगा.