Home देश-दुनिया दिल्ली में फिर लगेगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, आ सकते हैं आठ लाख लोग

दिल्ली में फिर लगेगा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, आ सकते हैं आठ लाख लोग

by admin

नई दिल्ली (ए)।  दिल्ली पुलिस ने बागेश्वर धाम वाले कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के लिए पूर्वोत्तर दिल्ली के यमुना खादर में यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है और कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कार्यक्रम के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सुनाई जाने वाली ‘हनुमत कथा’ में आठ लाख श्रोताओं के आने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम बुधवार से शनिवार तक पूर्वोत्तर दिल्ली के यमुना खादर के दिल्ली विकास प्राधिकरण के मैदान में आयोजित किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि आयोजन समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरे 22 एकड़ के क्षेत्र में टेंट लगाए गए हैं जबकि पार्किंग के लिए 30 एकड़ का स्थल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

31 जनवरी को ‘कलश यात्रा’ निकाली जाएगी 
सांसद ने कहा,”भोजन और सार्वजनिक उपयोगिताओं जैसी सुविधाओं के साथ तंबू में 20,000 श्रोताओं के रहने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में लगभग आठ लाख श्रोताओं के शामिल होने का अनुमान है।” उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को ‘कलश यात्रा’ निकाली जाएगी जिसमें 30,000 महिलाओं के भाग लेने की संभावना है। यातायात परामर्श में कहा गया है ‘‘बुधवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।

राम कथा के चलते शास्त्री पार्क रेड लाइट से दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे पुश्ता, खजूरी चौक और इसके विपरीत हिस्से (यमुना खादर के सामने चौथा पुश्ता करतार नगर समारोह स्थल सहित) तक यातायात की आवाजाही बंद रहेगी।” परामर्श में कहा गया है कि मोटर चालकों और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए उचित स्थानों पर यातायात संकेत लगाए गए हैं और यातायात के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त यातायात कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसमें बताया गया है कि मोटर चालकों को मार्ग परिवर्तन का और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

Share with your Friends

Related Posts