Home छत्तीसगढ़ UPSC जैसा वार्षिक कैलेण्डर जारी करेगा CGPSC: हर ब्लॉक में होंगे परीक्षा केन्द्र, सभी विभागों से रिक्त पदों की मांगी गई जानकारी

UPSC जैसा वार्षिक कैलेण्डर जारी करेगा CGPSC: हर ब्लॉक में होंगे परीक्षा केन्द्र, सभी विभागों से रिक्त पदों की मांगी गई जानकारी

by admin

यूपीएससी जैसा वार्षिक कैलेण्डर जारी करेगा सीजीपीएससी

हर ब्लॉक में होंगे परीक्षा केन्द्र

सीजीपीएससी ने सभी विभागों से रिक्त पदों की मांगी जानकारी

रायपुर, 30 जनवरी 2024

छत्तीसगढ़ सरकार की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) अपनी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने जा रहा है। सीजीपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी करने के साथ ही राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है। विभागों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा एक माह के भीतर परीक्षा आयोजन संबंधी कैलेण्डर जारी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने देश के समस्त लोक सेवा आयोगों से पत्राचार कर उनके द्वारा विभिन्न चयन प्रक्रियाओं एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। विभिन्न लोक सेवा आयोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा। गठित समिति के सुझाव के आधार पर बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने हेतु आयोग शीघ्र ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेगा।

Share with your Friends

Related Posts