Home देश-दुनिया राजनीति करना छोड़ दूंगा,’ सीएम केजरीवाल के इस बयान से मचा भूचाल

राजनीति करना छोड़ दूंगा,’ सीएम केजरीवाल के इस बयान से मचा भूचाल

by admin

नई दिल्ली (ए)। हरियाणा के जींद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ रहेगी लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले लड़ेगी. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपनी पांच मांगें रखते हुए कहा कि इन मांगें को पूरी होने के बाद वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

 

जींद में एक रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन उनकी पांच मांगे पूरी हो जाएगी उस दिन से वह राजनीति करना छोड़ देंगे. आइए जानते हैं सीएम केजरीवाल की 5 मांगे क्या है?

देश की शिक्षा व्यवस्था ठीक कर दो, सबके लिए समान शिक्षा कर दो

सबके लिए अच्छे इलाज का इंतजाम कर दो

महंगाई कम कर दो, हमने दिल्ली, पंजाब में महंगाई कम करके दिखाई

हर हाथ, हर युवा को रोजगार दे दो

गरीबों को फ्री बिजली, सबको 24 घंटे बिजली दे दो

बदलाव के लिए वोट करें- केजरीवाल

रैली को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीएम ने रैली के दौरान लोगों से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग सीएम खट्टर से नौकरी मांगने गए तो वे लोगों को युद्ध क्षेत्र यानी इजरायल भेज दिया. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है और वहां के लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है तो हरियाणा के लोगों ने क्या कसूर कर रखा है.

Share with your Friends

Related Posts