नईदिल्ली (ए)। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कई परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह केवल विकास का बिगुल फूंकते हैं और यह जनता है जो उनके लिए चुनावी बिगुल फूंकती है। प्रधानमंत्री ने 19,100 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद बुलंदशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब सरकार अपनी योजनाओं के सभी लाभार्थियों तक पहुंचती है, तो भेदभाव और भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती है। मोदी ने कहा, ‘‘यह सच्ची धर्मनिरपेक्षता है, यह सच्चा सामाजिक न्याय है।”
हमारी सरकार के 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैंः मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी, ईमानदारी से आपकी सेवा में जुटा है। इसी का नतीजा है कि हमारी सरकार के 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। जो बाकी बचे हैं, उन्हें भी उम्मीद जगी है कि वे भी जल्द ही गरीबी को परास्त कर देंगे।” कल्याणकारी योजनाओं को देश के लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी है कि जल्द से जल्द देश के हर नागरिक को उसके लिए बनी सरकारी योजना का लाभ मिले। आज देश, मोदी की गारंटी को गारंटी पूरा होने की गारंटी मानता है।”
हमारी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती हैः मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। आज हमारा पूरा प्रयास है कि सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे। इसलिए मोदी योजनाओं की गारंटी दे रहा है, शत-प्रतिशत की गारंटी दे रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंद लोगों तक शीघ्रता से पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा, ‘‘आजादी के बाद लंबे समय तक कोई गरीबी हटाओ का नारा देता रहा। कोई सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोलता रहा। लेकिन देश के गरीबों ने देखा कि सिर्फ कुछ परिवारों के घर अमीरी आई, कुछ ही परिवारों की राजनीति फली-फूली।”
मोदी के लिए तो ये जनता-जनार्दन बिगुल फूंकती रहती है
मोदी ने यह भी कहा कि आज उन्होंने मीडिया की कुछ खबरों में यह दावा करते देखा कि वह इस कार्यक्रम से चुनावी बिगुल फूंकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी तो विकास का बिगुल फूंकता रहता है। मोदी तो समाज के आखिरी व्यक्ति के कल्याण के लिए बिगुल फूंकता रहता है। मोदी को न पहले जरूरत थी, न आज जरूरत है, न आगे जरूरत है, चुनाव के बिगुल फूंकने की।” उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के लिए तो ये जनता-जनार्दन बिगुल फूंकती रहती है। जब जनता-जनार्दन बिगुल फूंकती है, तो मोदी को अपना समय उस बिगुल को फूंकने में नहीं लगाना पड़ता।”