Home देश-दुनिया मौसम विभाग ने दी परेशान करने वाली खबर…अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत,इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने दी परेशान करने वाली खबर…अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत,इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

by admin

नई दिल्ली (ए)।  राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज 20 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार,   अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

वहीं, रविवार को मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के राज्यों को अभी ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

बता दें कि पंजाब के कई हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति रही, और हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रही। हरियाणा, पंजाब, पश्चिम राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और असम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।

वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

Share with your Friends

Related Posts