नई दिल्ली (ए)। उत्तर भारत में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. उत्तर भारत के कई राज्यों में आए दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. कल यानी बुधवार की मौसम की अगर हम बात करें तो सिक्किम, पूर्वी बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति
देश के कई राज्यों में हो बुधवार को बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के कुछ हिस्सों में गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिली है. इसके साथ-साथ पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रही है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कई हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 1 या 2 स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर के चलते लोग अपने घरों में दुबके रहे.
आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
उत्तर भारत में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बीच देश के कई इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है. निजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तो वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. स्काईमेट के अनुसार अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
इन राज्यों में कोहरे की संभावना
वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा देखा जा सकता है. स्काईमेट के अनुसार आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.