नई दिल्ली (ए)। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बेहत प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस अपने विशेष प्लान पर काम कर रही है. इस बीच कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के सदस्य और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने लोकसभा के उम्मीदवारों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में युवा उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. पायलट के संकेत के बाद कांग्रेस की सियासत में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस के कई उम्रदराज नेताओं को पायलट के बयान से झटका लगा है. कांग्रेस का प्लान ‘युवा’
गौर करने वाली बात है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों को लेकर काफी बदलाव किया था. कई युवा चेहरों को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था. अब इसी तर्ज पर कांग्रेस भी काम करने वाली है. इसे लेकर पायलट का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया था. लोगों ने युवा उम्मीदवारों को पसंद किया, ऐसे में अब पार्टी बदलाव करना चाहती है. इसको लेकर एक सर्वे भी करवाया जाएगा, जो युवा नेता पार्टी की कसौटी पर खरा उतरेगा पार्टी उसे लोकसभा चुनाव में उतरेगी. I.N.D.I.A गठबंधन की होगी जीत
सचिन पायलट ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर आयोजित एक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि I.N.D.I.A गठबंधन लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अब मुद्दे खत्म हो गए हैं. 10 साल के कार्यकाल में केंद्र की बीजेपी सरकार ने जनता से कई वादे किए, लेकिन उन्हें नहीं निभाया. करणपुर चुनाव के नतीजे से जनता ने ये संकेत दे दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा निकाल रहे हैं. ये कोई राजनीतिक रैली नहीं है, बल्कि गरीबों और वंचित लोगों की आवाज उठाने का एक जरिया है.