नई दिल्ली (ए)। देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 40 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और केरल जैसे राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। केरल में ऑरेंज कलर वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ती नजर आती है। केरल में वंदेभारत एक्सप्रेस और एक प्लेन का शानदार नजारा कैमरे में कैद हो गया। MyGovIndia ने यह पल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
MyGovIndia द्वारा शेयर किये गए वीडियो में देख सकते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस कोच्चि से चलती है और पटरियों पर तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है। इस बीच कोच्चि एयरपोर्ट से एक प्लन उड़ान भरता है और प्लेन वंदे भारत एक्सप्रेस के ऊपर से गुजरता है। यह खूबसूरत नजारा कैमरे में कैद हो गया। MyGovIndia ने सोशळ मीडिया एक्स पर लिखा, “लुभावना पल! वंदे भारत एक्सप्रेस नीचे की पटरियों पर उड़ती है, जबकि हवाई जहाज कोच्चि के आसमान में उड़ता है।”
- बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 दिसंबर को अयोध्या से करीब 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इसके साथ ही देश में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 34 से बढ़कर 40 हो गई है। वहीं, पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी रवाना किया था। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्लीपर श्रेणी की ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड 180 किमी/घंटा से लेकर 220 किमी/घंटा तक है।