Home देश-दुनिया सर्दी का सितम जारी, कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 20 ट्रेंने लेट…यहां देखें पूरी लिस्ट

सर्दी का सितम जारी, कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 20 ट्रेंने लेट…यहां देखें पूरी लिस्ट

by admin
  • कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें हैं लेट
  • उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली (ए)। Train Late Due To Fog: उत्तर भारत राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिसका असर ट्रेन और हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है. आज यानी 8 जनवरी को दिल्ली आने वाली राजधानी समेत कुल 20 ट्रेनें 1 घंटे की देरी से लेकर 6 घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेन के साथ-साथ कोहरे की वजह से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. कोहरे की वजह से कई उड़ान रद्द कर दई गई हैं तो कई उड़ानों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

 

दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें है लेट

ठंड और कोहरे की वजह से आज देश के अलग-अलग राज्यों से राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.  लेट से चलने वाली ट्रेनों की सूची नीचे दी गई है.

 

  • 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस
  • 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
  • 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12919 अम्बेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस
  • 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी
  • 12621 चेन्नई-नई दिल्ली
  • 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12904 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस
  • 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस
  • 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
  • 12414 जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस
  • 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
  • 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन
  • 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

इस वक्त देश में सर्दी का सितम जारी है. हालांकि, पिछले दो दिनों से तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई लेकिन सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिली है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक ठंड पड़ रही है.

Share with your Friends

Related Posts