Home देश-दुनिया कड़कड़ाती ठंड के बीच कई राज्यों में फिर बदलेगा मौसम, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

कड़कड़ाती ठंड के बीच कई राज्यों में फिर बदलेगा मौसम, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

by admin
  • बीते 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी
  • यूपी, बिहार के कई हिस्से में आज छाया रहेगा घना कोहरा

नई दिल्ली (ए)। Weather Update: देश के कई राज्यों में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है. देश में बीते 24 घंटों के दौरान की अगर हम बात करें तो देश के कई राज्यों में पड़ रही सर्दी के बीच बारिश ने दस्तक दी है. तटीय तमिलनाडु के इलाकों में मध्यम से लेकर भारी बारिश देखने को मिली है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक के कई इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा केरल, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिली है. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप और अंडमान एंड निकोबार के दक्षिणी द्वीपों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

निजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज भी कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. स्काईमेट के  मुताबिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है तो वहीं, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.

इसके साथ ही कर्नाटक, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो मध्यम बारिश के साथ छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात के पूर्वी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

कई राज्यों में छाया रहेगा कोहरा

कड़कड़ती ठंड के बीच कई राज्यों में घने कोहरे की भी संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाया रह सकता है.

Share with your Friends

Related Posts