Home देश-दुनिया सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, साल के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट, साल के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

by admin
  • ए साल पर सरकार ने घटाए एलपीजी सिलेंडर के दाम
  • केवल कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे

नईदिल्ली (ए)। LPG Cylinder Rate: नए साल का आगाज होते ही मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. साल के पहले ही दिन LPG के दामों में कटौती देखने को मिली है. तेल व गैस कंपनियों के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपए से 4.50 रुपए तक की कटौती की है. इससे पहले 22 दिसंबर को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें कम की गई थीं.

कितने हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
हालांकि, रसोई गैस के दाम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. लंबे समय से गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार गैस सिलेंडर की कीमतें 30 अगस्त 2023 को 200 रुपए घटाई गई थीं.

राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर अभी 903 रुपए में मिल रहा है. कोलकाता में 929, मुंबई में 902.50 और चेन्नई में 918.50 रुपए का सिलेंडर मिल रहा है.

कटौती के बाद अब कितने में मिलेगा सिलेंडर
बता दें की तेल व गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीक को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें संशोधित करती हैं. संसोधित कीमतों के बाद अब दिल्ली में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर  1755.50 रुपए में मिलेगा. अब से पहले यह 1757 रुपए में मिल रहा था.

Share with your Friends

Related Posts