Home छत्तीसगढ़ विधायक रिकेश सेन की पहल से पीडब्ल्यूडी के दुर्ग जिला में दो सौ वेतन भोगी कर्मचारियों को मिली नौकरी

विधायक रिकेश सेन की पहल से पीडब्ल्यूडी के दुर्ग जिला में दो सौ वेतन भोगी कर्मचारियों को मिली नौकरी

by admin

विधायक की पहल से पीडब्ल्यूडी के दुर्ग जिला में दो सौ वेतन भोगी कर्मचारियों को मिली नौकरी

ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे कर्मी  जताया रिकेश सेन का आभार

भिलाई नगर, 31 दिसंबर। पीडब्ल्यूडी विभाग के दुर्ग संभाग में करीब 200 दैनिक वेतन भोगियों को नौकरी से अधिकारियों ने निकाल दिया था जिसके बाद सभी कर्मचारियों को कई दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के बैनर तले ये सभी कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा था।

विधायक रिकेश सेन ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने निर्देशित किया था नतीजतन सभी को काम पर वापस लिया गया। आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के निवास लोकांगन पहुंच सभी कर्मचारियों ने उनका आभार व्यक्त किया।

Share with your Friends

Related Posts