खंडवा(ए)। मध्यप्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय पर आज रात एक मकान में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आग लगने की भीषण घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें एक ही परिवार के चार व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों में दो की स्थिति काफी नाजुक है और उन्हें खंडवा से बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है। शेष घायलों का यहीं पर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों ने कहा कि यहां के सघन आबादी वाले घासपुरा क्षेत्र में जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह राजेश पवार नाम के व्यक्ति का है और वह एक गैस कंपनी का हॉकर बताया गया है। रात्रि में लगभग साढ़े आठ बजे गैस सिलेंडर में विस्फोट की घटना हुयी। सबसे पहले एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ और मकान में आग लग गयी। कुछ ही देर में एक के बाद एक करके लगभग दो दर्जन धमाके हुए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर में अवैध रूप से रीफिलिंग के दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे में राजेश पवार (46) के अलावा उसकी पत्नी माधुरी (40), उसके दो बेटे दीपक और रोशन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा भानु, हर्षल और सतीश विश्वकर्मा भी घायल हुए हैं। आग पर तीन घंटे तक काबू पाने के प्रयास किए जाते रहे। मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।