नईदिल्ली (ए)। BJP के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के नवनियुक्त मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बड़ा बयान दिया है. मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में टेस्ट खिलाड़ी के साथ-साथ टी20 खिलाड़ी भी हैं और यह एक संतुलित टीम है. मोहन सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस टीम में टेस्ट मैच खिलाड़ियों के साथ-साथ टी20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह एक संतुलित टीम है. सभी को साथ मिलकर प्रदेश की जनता की सेवा करने का अच्छा मौका मिलेगा.
‘टेस्ट खिलाड़ी के साथ-साथ टी20 खिलाड़ी’
मंत्री बनने पर प्रहलाद सिंह पटेल का बड़ा बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी के नवनियुक्त मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह बहुत ही सुखद संयोग है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें प्रदेश के लिए काम करने का मौका मिला. मैं इसके लिए केंद्र और राज्य नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निभाने की कोशिश करूंगा. वहीं पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री रहे और दोबारा मंत्री पद की शपथ लेने वाले डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि यह सातवीं बार है जब उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाऊंगा.
विकास और जन कल्याण के विचार को आगे बढ़ाएगी सरकार
एमपी के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में बनी डबल इंजन सरकार पीएम मोदी के विकास और जन कल्याण के विचार को आगे बढ़ाएगी. सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में हम सभी राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगे. प्रयास किया जाएगा कि पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा.
28 BJP विधायकों ने मंत्री पद की ली शपथ
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ लेने वाली बीजेपी नेता कृष्णा गौर ने कहा कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में नई कैबिनेट का गठन हो गया है और मुझे भी जिम्मेदारी मिली है. मैं इसके लिए केंद्र और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा. सोमवार को हुए मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में 28 बीजेपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से 18 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री, छह नेताओं ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार नेताओं ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.