नईदिल्ली (ए)। आज (25 दिसंबर) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है. वैसे तो अटल जी कई किस्से बहुत फेमस हैं लेकिन आज हम आपको वो किस्सा बताएंगे जब अटल जी ने शादी के बदले दहेज में पूरा पाकिस्तान मांग लिया था. आगे बढ़े आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर को 1924 में हुआ था. 16 अगस्त 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वो हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनकी वाक्पटुता ने लोगों को उनका कायल बना दिया.ऐसा ही बेबाक अंदाज उनका 1999 में देखा गया था जब उन्होंने पाकिस्तान की महिला पत्रकार से शादी के बदले दहेज में पाकिस्तान मांग लिया था.दरअसल, ये पूरी कहानी 1999 की है जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे. उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बस सेवा की शुरुआत हुई थी. खुद प्रधानमंत्री अटल जी बस से चलकर लाहौर गए थे. लाहौर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था.लाहौर में जब वो पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे तो एक महिला पत्रकार ने उनसे चालाकी दिखाते हुए कश्मीर का मुद्दा उठा दिया था. अटल जी शादीशुदा नहीं थे तो महिला पत्रकार ने कहा था, “जनाब आप तो कुंवारे हैं. मैं आपसे शादी के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी एक शर्त है.मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर चाहिए.”
महिला पत्रकार का सवाल सुनकर पहले तो अटल बिहारी वाजपेयी जी हंसे. इसके बाद उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसके बारे में पाकिस्तानी महिला ने कभी सोचा भी नहीं रहा होगा.महिला पत्रकार के सवाल को जवाब देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था, “मैं शादी के लिए तैयार हूं लेकिन मेरी भी एक शर्त है. मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए.”
अटल जी का जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे थे. उनका स्मार्ट जवाब उस समय अखबार की सुर्खियां बनीं थीं.
आज पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती मना रहा है. वैश्विक स्तर पर उन्होंने भारती की एक मजबूत छवि बनाई थी. अमेरिका जैसी महाशक्तियों को जवाब देने में वो तनिक भी नहीं कतराते थे.