नईदिल्ली (ए)। PM मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो चली है. पीएम मोदी 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. अयोध्या के आयुक्त गौरव दयाल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ-साथ एक रोड शो और सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जो तैयार कर लिया गया है. पहले चरण में उद्घाटन होने जा रहा है. अनुमान के मुताबिक 22 जनवरी के बाद लगभग 50,000-55,000 लोग रोजाना अयोध्या आएंगे और प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है
गौरव दयाल ने आगे कहा कि पीएम मोदी रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट के बगल वाले ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वह एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करेंगे, जो रोड शो के रूप में होगा. अयोध्या के एयरपोर्ट से शुरू होकर यह रोड शो अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करीब 8 किलोमीटर तक का होगा. ऐसे में पीएम मोदी के स्वागत के लिए सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं.
21 और 22 जनवरी को भक्त नहीं कर पाएगे रामलला के दर्शन
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर शनिवार को जिले के आला अधिकारियों के साथ ही राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. गौरव दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि 21 और 22 जनवरी को भक्तों के लिए रामलला के दर्शन नहीं होंगे, 23 जनवरी से ये दर्शन शुरू होंगे. जो लोग हमारे मेहमान हैं उनके लिए कमरों की उपलब्धता के लिए जिला प्रशासन होटलों से बात करके बुक कर रहा है. अनुमान है कि कई मेहमान चार्टर्ड प्लेन से आएंगे, इसलिए प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जैसे जिलों में सभी विमानों को वहीं पार्क करने की व्यवस्था की जा सकती है.