नईदिल्ली (ए)। Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुताबिक, आज दोपहर 3:30 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे.
मुख्यमंत्री यादव ने रविवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस दौरान मोहन यादव और जेपी नड्डा के बीच कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी. कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 18 से 20 विधायकों के आज मंत्रिपद की शपथ लेने की संभावना है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.
12 दिन पहले यादव ने ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
बता दें कि 12 दिन पहले यानी 13 दिसंबर को मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ राज्य में दो डिप्टी सीएम बनाए गए थे. नवनिर्वाचित विधायक जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरे के लिए भी भाजपा ने काफी मंथन किया था.
नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना
मध्य प्रदेश कैबिनेट में इस बार नए चेहरों को जगह मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बीजेपी ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया था. पार्टी ने कैबिनेट में भी नए चेहरों को जगह दी थी. इसी के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में भी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह दी जा सकती है.