नईदिल्ली (ए)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट यानी मुख्य अतिथि होंगे. 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. गणतंत्र दिवस की तैयारियां अपने जोरों पर हैं, क्योंकि परेड में अब लगभग एक महीने का वक्त बचा हुआ हैइससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की जुलाई में मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में हिस्सा लेने फ्रांस गए थे. उन्होंने परेड में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लिया था. पीएम मोदी को खुद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने निमंत्रण दिया था. पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर फ्रांस को शुभकामनाएं भी दीं थीं. एक सैन्य बैंड के नेतृत्व में 241 सदस्यीय त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बल दल ने भी परेड में हिस्सा लिया था।
इमैनुएल मैक्रों की ‘मेहमान नवाजी’ करेगा भारत, गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट होंगे फ्रांस के राष्ट्रपति
67