नईदिल्ली (ए)। Jitu Patwari MP Congress New President : मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. MP में कांग्रेस की हार के बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि कमलनाथ को हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने 9 दिन पहले ही अपने ‘एक्स’ हैंडल पर बयान जारी करते हुए लिखा गया था, ”प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे देने संबंधी खबर पूर्णतः असत्य एवं निराधार है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी इसका खंडन करती है.”
जीतू पटवारी पर कांग्रेस ने जताया भरोसा
मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जीतू पटवारी साल 2013 में पहली बार राज्य के राउ विधानसभा चुनाव से विधायक निर्वाचित हुए थे. वो वर्तमान समय में गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश MP कांग्रेस में सचिव की भूमिका निभा रहे थे. इससे पहले जीतू मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
वहीं जीतू पटवारी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है. साल 2018 के विधानसभा में वो दूसरी बार विधायक बने, हालांकि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीतू पटवारी चुनाव हार गए. उनको बीजेपी के मधु वर्मा ने हराया है.
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को देखते हुए लिया गया निर्णय
वहीं बीजेपी के आदिवासी काट को देखते हुए कांग्रेस ने दो आदिवासी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चरण दास महंत को प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर उनको नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वहीं दीपक बैज को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया है.