Home देश-दुनिया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा, जानें इसके पीछे की वजह

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा, जानें इसके पीछे की वजह

by admin

नईदिल्ली (ए)। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद सीएम मोहन यादव 24 घंटे कड़ी सुरक्षा के बीच रहेंगे. मोहन यादव की सुरक्षा में  उन लोगों की सूची में दो एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. सीएम के काफिले में अब 14 से 17 वाहन मौजूद रहेंगे इस काफिले में सीएम के लिए एक बुलेटप्रूफ कार भी होगी. आपको बताते चलें, जेड प्लस सिक्योरिटी देश के चुनिंदा लोगों के पास ही है.

सीएम बनने के बाद से चर्चे में हैं यादव

मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने पहली बैठक की और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. इसके अलावा मोहन यादव के सीएम बनने के बाद प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई भी की गई है.

सीएम मोहन यादव ने अपनी पहली बैठक के दौरान बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में मांस और मटन की खुले में बिक्री को बंद करने का आदेश दिया.  इसके साथ ही कल यानी गुरुवार को सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. अपने इन आदेशों के बाद सीएम मोहन यादव चर्चा में आ गए हैं.

घर पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

उज्जैन के रहने वाले मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. सीएम बनने के बाद मोहन यादव के उज्जैन स्थित उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीएम के घर पर हर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सीएम के आवास पर मेटल डिटेक्टर भई लगा दी गई है और हर आने जाने वाले व्यक्ति को गहनता से जांच की जा रही है.

Share with your Friends

Related Posts