58
नईदिल्ली (ए)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ के लिए तैयारी कर रही है, जो 20 दिसंबर को शुरू होने वाली है. यूपी जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शुरू होगी और सीतापुर में समाप्त होगी. यह अभियान यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा और इसमें 16 संसदीय क्षेत्रों को कवर करने की उम्मीद है.
यूपी जोड़ो यात्रा में इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, अजय लल्लू,बृजलाल खाबरी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, जफर अली नकवी समेत कई कांग्रेस नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित की जा रही है जब अगले साल 2024 में देश में आम चुनाव की तैयारियां सभी दलों की ओर से तेज की जा चुकी है.