Home देश-दुनिया नोट गिनते-गिनते मशीनें भी हो गईं खराब, इनकम टैक्स के छापे में मिला भारी पैसा

नोट गिनते-गिनते मशीनें भी हो गईं खराब, इनकम टैक्स के छापे में मिला भारी पैसा

by admin

नईदिल्ली (ए)। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के आरोप में ओडिशा स्थित एक शराब निर्माण कंपनी के खिलाफ छापे मारे हैं। इस दौरान एजेंसी ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में तलाशी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में बुधवार तक ही 50 करोड़ रुपए के नोटों की गिनती पूरी कर ली गई थी, लेकिन नोटों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया।

100 करोड़ रुपए तक जा सकती है जब्ती
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी बुधवार को शुरू की गई और विभाग के अधिकारियों ने नकदी की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए नोट गिनती करने की मशीन का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उक्त नकदी ‘‘बेहिसाबी’ प्रतीत होती है। सूत्रों के अनुसार, 50 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद कर ली गई है और जब्ती 100 करोड़ रुपए तक जा सकती है। यह स्पष्ट नहीं है कि नकदी एक स्थान से या एक से अधिक स्थानों से बरामद की गई। बौध डिस्टिलरीज के अलावा आयकर विभाग ने झारखंड के एक प्रसिद्ध उद्योगपति और कारोबारी रामचंद्र रूंगटा के ठिकानों पर भी रेड मारी है। उनके रामगढ़, रांची और अन्य स्थानों पर स्थित आवास और प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग का छापा सुबह से चल रहा है। खबरों की मानें तो रामचंद्र रुंगटा के रामगढ़ और रांची में स्थित कई ठिकानों पर सर्वे चल रहा है। आयकर विभाग की 6 टीमें इन परिसरों की जांच में जुटी हैं। IT टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं। रामगढ़ जिला के कई स्थानों पर स्थित फैक्ट्री और आवास में जांच चल रही है।

Share with your Friends

Related Posts