Home देश-दुनिया अब यहां 3 नहीं 4 दिसंबर को होगी मिजोरम में वोटों की गिनती; चुनाव आयोग ने इस वजह से बदली मतगणना की तारीख

अब यहां 3 नहीं 4 दिसंबर को होगी मिजोरम में वोटों की गिनती; चुनाव आयोग ने इस वजह से बदली मतगणना की तारीख

by admin

नईदिल्ली (ए)। मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में जानकारी दी है। आयोग ने बताया कि मतगणना की तारीख को तीन दिसंबर, 2023 (रविवार) से संशोधित करके 4 दिसंबर, 2023 (सोमवार) कर दिया गया है।आयोग ने यह भी बताया कि यह कदम राज्य के कई क्षेत्रों से आए उन प्रस्तावों के बाद उठाया गया है, जिनमें मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से किसी अन्य सप्ताह के दिन में बदलने का अनुरोध किया गया था। प्रस्तावों में कहा गया था तीन दिसंबर, 2023 को रविवार होने के कारण मिजोरम के लोगों के लिए खास महत्व है।

बता दें कि इससे पहले जारी चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, मिजोरम के साथ ही अन्य चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होनी थी। अब मिजोरम के संदर्भ में यह तारीख एक दिन आगे बढ़ गई है।

 

मिजोरम के समीकरण?

पूर्वोत्तर राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं। इस बार राज्य में कुल 174 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 7 नवंबर को सभी 40 सीटों पर मतदान कराया गया था। सत्ताधारी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट के मुखिया और मुख्यमंत्री जोरमथंगा राजधानी आइजोल की आइजोल पूर्व-1 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

यहां एमएनएफ के अलावा लालदुहोमा की पार्टी जोरम नेशनलिस्ट पार्टी भी मैदान में है। लालदुहोमा सेरछिप सीट से ताल ठोक रहे हैं।

Share with your Friends

Related Posts