Home देश-दुनिया UCO Bank ने कुछ खातों में गलती से जमा की गई 79 प्रतिशत राशि की वसूली की, अभी भी फंसे हैं इतने करोड़

UCO Bank ने कुछ खातों में गलती से जमा की गई 79 प्रतिशत राशि की वसूली की, अभी भी फंसे हैं इतने करोड़

by admin

नई दिल्ली(ए)। यूको बैंक ने तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के जरिए बैंक के कुछ खातों में गलती से जमा की गई 649 करोड़ रुपये या 79 प्रतिशत राशि को वापस हासिल कर लिया है। यूको बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि विभिन्न सक्रिय कदम उठाकर बैंक ने प्राप्तकर्ताओं के खातों पर रोक लगा दी और 820 करोड़ रुपये में से 649 करोड़ रुपये वापस हासिल करने सक्षम रहा। यह कुल राशि का करीब 79 प्रतिशत है।

बैंक ने 171 करोड़ रुपये की शेष राशि की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी दे दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह तकनीकी खराबी मानवीय त्रुटि के कारण हुई या ‘हैकिंग’ के प्रयास के कारण। गौरतलब है कि आईएमपीएस मंच का संचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा किया जाता है।

बाकी की राशि वसूलने के लिए की जा रही है कार्रवाई

यूको बैंक ने बाकी के 171 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अपेक्षित कार्रवाई शुरू कर दी है, इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भी सूचित किया गया है। 10-13 नवंबर की अवधि के दौरान, बैंक ने पाया था कि आईएमपीएस में तकनीकी समस्या के कारण, अन्य बैंकों के धारकों द्वारा शुरू किए गए कुछ लेनदेन के परिणामस्वरूप हमारे बैंक के खाताधारकों को इनसे पैसे की वास्तविक प्राप्ति के बिना ही क्रेडिट मिल गया था।

Share with your Friends

Related Posts