Home छत्तीसगढ़ वैशालीनगर विधानसभा प्रत्याशी संगीता पहुची मुस्लिम समाज के बीच मिल रहा है जन समर्थन

वैशालीनगर विधानसभा प्रत्याशी संगीता पहुची मुस्लिम समाज के बीच मिल रहा है जन समर्थन

by admin

संगीता पहुची मुस्लिम समाज के बीच मिल रहा है जन समर्थन

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा अब हॉट सीटो में गिना जा रहा है। क्योंकि दो राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों को निर्दलीय सेब छाप प्रत्याशी सिम्प्लेक्स कास्टिंग एमडी डॉक्टर संगीता शाह चुनाव मैदान में डटी हुई है।

इन्हें मिलने वाले लगातार जन सर्मथन से अन्य प्रत्याशियो का नींद हराम हो गया है। संगीता शाह इस विधान सभा के लिए एक फ्रेश और साफ चेहरा जिसे यहाँ की महिला, पुरुष, युवाओं का लगातार जनसमर्थन मिल रहा है। प्रत्यशी डॉक्टर संगीता शाह कर जन संपर्क यात्रा के दौरान वॉर्ड-25 ईदगाह ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड मुस्लिम समाज के द्वारा लंगर ऐ गुस्पक का आयोजन किया। जिसमें संगीता शाह समाज के भाईयो और बहनों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन माँगा। इस दौरान समाज के सभी ने एक साथ आवाज़ बुलंद कर समाज के लोगो ने संगीता शाह को जिताने का प्रण लिया। इसके अलावा प्रत्याशी वॉर्ड-19 गुरुनानक नगर गुरुद्वार में मत्था ठेके सिख समाज के प्रमुखों से मुलाक़ात किया

समाज के लोगो द्वारा भरपूर नए चेहरा बनी संगीता शाह को भरपूर समर्थन देने का निर्णय लिया। साथ ही वॉर्ड-1 खम्हारिया बस्ती में ही सेब छाप के प्रचार करने प्रत्याशी संगीता शाह पहुची। जहाँ के लोगो का भरपूर समर्थन के साथ महिला मतदाताओ का नारेबाजी कर फूल मालाओं से जगह जगह प्रत्याशी का स्वागत किया। इस दौरान संगीता शाह ने कहा कि 17 नवंबर को क्रमांक 16 में सेब छाप पर बटन दबाकर वैशालीनगर की तस्वीर बदलने विजय संकल्प ले।

Share with your Friends

Related Posts