नईदिल्ली (ए)। बीजेपी ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं छत्तीसगढ़ में 64 और मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी और मध्य प्रेदश के लिए बीजेपी की ये तीसरी लिस्ट है.
BJP releases a list of 64 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh.
State BJP chief Arun Sao to contest from Lormi. pic.twitter.com/lxocBCGz6B
— ANI (@ANI) October 9, 2023
मध्य प्रदेश के बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है. छत्तीसगढ़ से 3 सांसदों को मिला टिकट
छत्तीसगढ़ से 3 सांसदों को टिकट दिया गया है. इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम साजा से ईश्वर साहू का है. ईश्वर साहू के बेटे का दो समुदायों के विवाद में हत्या हुई थी. पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को रायगढ़ से टिकट मिला है. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनंद गांव से चुनाव लड़ेंगे.
BJP releases a list of 64 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh.
State BJP chief Arun Sao to contest from Lormi. pic.twitter.com/lxocBCGz6B
— ANI (@ANI) October 9, 2023