Home खेल World Cup 2023 का आगाज: भारत के मैच कब, कहां किसके साथ जानिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल, पहला मैच 8 अक्टूबर को

World Cup 2023 का आगाज: भारत के मैच कब, कहां किसके साथ जानिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल, पहला मैच 8 अक्टूबर को

by admin

नई दिल्ली (एं)। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है।  आज 5 अक्टूबर से आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इसके बाद टीम इंडिया भी  वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार हो गई है।… वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है।  आज 5 अक्टूबर से आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इसके बाद टीम इंडिया भी  वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार हो गई है। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। आईए जानते है टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023  के लिए कब कहां, और किस टीम के साथ मैच खेलेगी?

-टीम इंडिया पहला मैच आॉस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेला जाएगा.
-दूसरा मैच भारत 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलेगा.
-तीसरा मैच भारत 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में  पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
-18 अक्टूबर को भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में भिड़ेगी.
इन 4 मैचों के बाद भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.
-कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भिड़ेगी
-हफ्ते के ब्रेक के बाद 29 अक्टूबर को भारत का मैच विश्व कप 2019 में चैंपियन बनी टीम इंग्लैंड से लखनऊ में होगा
-फिर 2 नवंबर को श्रीलंका की टीम भारत से मुंबई में भिड़ेगी
-भारत का अगला मैच साउथ अफ्रीका से कोलकाता में 5 नवंबर को होगा.
-फिर नीदरलैंड्स से टीम इंडिया 12 नवंबर को बेंगलुरु में भिड़ेगी.

ऐसी रहेगी भारतीय टीम:
वर्ल्ड कप के भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रवीचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Share with your Friends

Related Posts