Home फीचर्ड राशिफल 04 अक्टूबर : मेष राशि वालों की आर्थिक हालत और बिगड़ सकती हैं, जानें आज का राशिफल

राशिफल 04 अक्टूबर : मेष राशि वालों की आर्थिक हालत और बिगड़ सकती हैं, जानें आज का राशिफल

by admin

Horoscope Today 03 October 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 03 अक्टूबर 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी. आज शाम 06:04 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, वज्र योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा.

अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग व मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो भद्र योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है. दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ – अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ. कार्यस्थल पर आप आप अपने कार्य और व्यवहार से को-वर्कर्स को अपने साथ कार्य करने के लिए राजी करने में सफल होंगे. पराक्रम, वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से विदेशी बिज़नेसमेन को भारी मात्रा में माल सप्लाई करने का आर्डर मिल सकता है, जिससे उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना भी है.

 

नई पीड़ी को अपने भीतर सामाजिकता के गुणों का विकास करने की कोशिश करनी होगी, इसके लिए उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. अपनों के साथ और सहयोग से घरेलू वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. सेहत के मामले में बीमारी न होते हुए भी बीमारी होने की शंका आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है, इसलिए बेवजह की चिंता से बचें.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत. कार्यस्थल पर आप अपने आलस्य का त्याग कर अपने सनी पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में जुट जाएंगे. इलेक्ट्रिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. कलाकार, खिलाड़ी और छात्रों को अपने जीवन में सफल होना है, तो वो अपने लक्ष्य के प्रति सजग हो जाएं.

घर में बड़ों से बात करते समय अपनी लिमिट क्रॉस न करें रिश्तों में आए मनमुटाव को बातचीत के जरिए खत्म करने का प्रयास करें. कैल्शियम की कमी से महिलाएं जोड़ों के दर्द से अधिक परेशान होंगी, इसलिए अपनी डाइट में कैल्शियम युक्त आहार शामिल करें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. कार्यस्थल पर आप अपनी वाणी में कठोरता बिल्कुल न रखें, इसका प्रभाव आपके करियर से लेकर घर तक देखने को मिल सकता है. बिजनेसमैन को बिजनेस में जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचना होगा, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है.

छात्रों और खिलाड़ी उचित अवसर मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ देकर करियर को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी राय की अहम भूमिका होगी. यदि व्यायाम और योग नहीं करते हैं तो अब इसे अपनी दिनचर्या में शामिल जरूर कर लें. क्योंकि मांसपेशियों का दर्द परेशानी का कारण बन सकता है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से अनबन हो सकती है. पराक्रम, वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर टीम को लीड करेंगे साथ ही करियर की नई शुरुआत भी करेंगे. बड़े बिजनेसमैन की कार्यशैली स्मॉल बिजनेसमैन के लिए प्रेरणा बनेगी, जिसे जानकर आपको खुशी और गौरवान्वित महसूस करेंगे.

कलाकार और छात्रों का रचनात्मक कार्यों को करने में मन लगेगा, प्रतिभा को निखारने के लिए इसका प्रयास करना भी जरूरी है. परिवार की सुख शांति के लिए दिन का शुभारंभ किसी जरूरतमंद को क्षमता अनुसार दान करने से करें, उम्मीद से आए किसी व्यक्ति को निराश न भेजे. सेहत के मामले में यदि स्वयं को आस्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाने में देरी बिल्कुल भी न करें, चिकित्सक के परामर्श से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हल होंगी.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेगा. कार्यस्थल पर जो लोग प्रमोशन के लिए प्रयासरत हैं, उनको मेहनत करने पर फोकस करना चाहिए. व्होलेसलेर बिजनेसमैन जो सामान खरीदते या बेचते हैं, उनके पास कार्य की अधिकता रहेगी. कलाकार, छात्रों और खिलाड़ी को आगे बढ़ने और जीवन का भरपूर आनंद उठाने वाले अवसर प्राप्त होंगे, जिसका वह जमकर फायदा भी उठाएंगे.

अपने करीबी दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसियों के साथ तालमेल बनाकर चलें, क्योंकि जरूरत के समय आपके सहयोग के लिए यह लोग आगे बढ़कर आएंगे. भारी सामान उठाते या रखते वक्त खास अलर्ट रहें, मोच या लचक पड़ने की आशंका है.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. पराक्रम, वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है, लोन लेने के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता हाथ लग सकती है.

एग्जाम में बेहतर परिणाम लाने के लिए व करियर को सुरक्षित करने के लिए छात्रों को अपना पूरा फोकस स्टडी पर करना होगा. जीवनसाथी को आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इसी तरह आगे भी उनका सपोर्ट करते रहें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें अन्यथा समस्या विकराल हो सकती है, अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है इसलिए परहेज और दवा दोनों सख्ती से करें .

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे. कार्यस्थल पर अपना काम दूसरे के भरोसे न छोड़ने की सलाह दी जाती है, काम को स्वयं करने पर जोर देना चाहिए. यदि सांझेदारी में बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग बना रहे है, तो कोई नया सदस्य बिजनेस से जुड़ा है तो उसका जुड़ना लाभदायक साबित होगा.

नई पीड़ी किसी की भी अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करें, लोगों की कि गई मदद भाग्य को बढ़ाने वाली होगी. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखना होगा. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा. शाम तक सिरदर्द की समस्या हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस में समस्या आ सकती है. जिन एम्प्लॉई ने ऑफिस से छुट्टी ले रखी है. अचानक बॉस की ओर से उन्हें ऑफिस पहुंचने की कॉल आ सकती है. बिजनेसमैन को धन निवेश से पहले ही उसकी पूरी योजना बना लेनी होगी, अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है.

साथ ही किसी भी प्रकार के नए कार्य को करने के लिए अभी समय सही नहीं है क्योंकि श्राद्ध पक्ष के दौरान किसी भी प्रकार के नए कार्य नहीं किए जाते है. खिलाड़ी, कलाकार और छात्रों द्वारा की गई मेहनत का फल उन्हें मिल सकता है. इसलिए मेहनत करने में तनिक भी पीछे न हटें. कपल्स के मध्य मनमुटाव खत्म होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी का प्रेम आपके गुस्से को पिघला देगा. ठंडी खाने-पीने की चीजों से दूरी बनाकर रखें, सर्दी-जुकाम की चपेट में आ सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. कार्यस्थल पर कार्यकुशलता व रचनात्मकता का परिचय देंगे, जिसके फलस्वरूप उन्हें बॉस और को-वर्कर्स से सराहना मिलेगी. सांझेदारी के बिजनेस लिखा पढ़ी के साथ करें, अन्यथा पैसा फंसना और संबंध खराब हो सकते है.

नेक्स्ट एग्जाम के लिए जनरल और कॉम्पिटिटिव छात्रों को कठिन परिश्रम करना होगा तभी उन्हें सफलता हासिल होगी. परिवार में किसी भी कार्य को करते समय पारंपरिक परंपराओं को कतई न भूले, परंपराओं को ध्यान में रखकर ही काम की शुरुआत करें. सेहत के मामले में मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं, लेकिन इसको लेकर बहुत अधिक घबराने वाली कोई बात नहीं है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. कार्यस्थल पर को-वर्कर्स और सीनियर्स से तालमेल बनाकर चलें, उनका सहयोग आपके लिए बेहद जरूरी है. पराक्रम, वज्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से रेडीमेड गारमेंट्स बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लगेगा.

लंबे समय के बाद कपल्स को अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. घर में किसी का बर्थडे है तो उसे सरप्राइज के तौर पर पार्टी या पसंदीदा गिफ्ट देकर उन्हें खुश कर सकते हैं. सेहत के मामले में पैर दर्द एवं पेट के निचले हिस्से में दर्द होने की आशंका बनी हुई है.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए आएगी कमी. कार्यस्थल पर आपका काम में मन कुछ कम लगेगा. ऐसा करना आपके करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आलस्य से बचें. बिजनेसमैन लेनदेन को लेकर तनावग्रस्त हो सकते हैं, लेनदेन में विलंब होने से व्यवहार भी कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है.

खिलाड़ी को अपनी एक्टिविटी पर खास ध्यान रखना होगा ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिसकी वजह से घरवालों को शर्मिंदा होना पड़े. पारिवारिक रिश्तो में आई दूरियों को अपनी सूझबूझ और हंसमुख स्वभाव से कम करने का प्रयास करना होगा. तंबाकू और गुटखा खाने वालों को अब खास अलर्ट रहना होगा क्योंकि मुख से संबंधित रोग होने की आशंका है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी. कार्यस्थल पर आप अपने प्रोजेक्ट्स को ध्यान में रखकर बॉस और सीनियर्स की सहायता पाने में सफल होंगे. बिजनेस एक्सपेंड व उसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा, साथ ही कस्टमर से बात करते वक्त अपनी वाणी को भी मृदुल बनाना होगा.

नई पीड़ी के हृदय में भावनाओं का ज्वार उठेगा, पर बाह्य रूप से स्वयं को संयमित रखने की कोशिश करनी होगी. पेरेंट्स के संतान से संबंधित चिंताएं कुछ कम होती नजर आ रही है. शुगर के मरीज़ दवा लेने में किसी भी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा सेहत संबंधित समस्या विकराल रूप ले सकती है.

साभार: एबीपी न्यूज

Share with your Friends

Related Posts