Home देश-दुनिया भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी महासचिवों के साथ की अहम बैठक, विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी महासचिवों के साथ की अहम बैठक, विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

by admin

नई दिल्ली (एं)। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पार्टी महासचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिस में ब्लॉक पंचायत चुनाव, शहरी स्थानीय निकाय, सेवा सप्ताह पखवाड़ा, पार्टी के कॉल सेंटर और विभिन्न राजनीतिक मामलों सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर सभी राष्ट्रीय महासचिवों से जानकारी हासिल की और उसके लिए एक खाका तैयार किया। साथ ही चुनाव के लिए समन्वयकों की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने पांच राज्यों में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं को लेकर भी चर्चा की।

सूत्रों ने कहा, बैठक में चुनावों के लिए तैयार की गई रणनीति को सबके सामने रखा गया। साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए देशभर में स्थापित कॉल सेंटरों के संबंध में व्यापक चर्चा हुई। सूत्रों ने कहा कि राज्य चुनाव समन्वयकों ने बैठक के दौरान अपनी चुनावी रणनीति पेश की, जिसमें प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा उन सीटों के लिए रणनीति पर चर्चा की गई जहां पार्टी कमजोर है।

एआईएमआईएम ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए दो उम्मीदवार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे। हमें उम्मीद है कि वहां के लोग हमें अपने प्यार और आशीर्वाद देंगे।

प्रो. अनिल राय शेखावटी विवि सीकर के कुलपति बने
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार राय ने सीकर (राजस्थान) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व संभाल लिया है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। इसके पहले प्रो. राय महात्मा गांधी केंद्रीय विवि, मोतिहारी के कार्यकारी कुलपति एवं प्रति कुलपति का दायित्व निभा चुके हैं। प्रो. राय 2009 से वर्धा में प्रोफेसर रहने से पहले छत्तीसगढ़, जौनपुर में भी विभिन्न पदों पर रहे हैं।

स्वच्छता अभियान एक अक्तूबर को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है। अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पहले शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा,  स्वच्छ भारत साझी जिम्मेदारी हैै।  इसलिए स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों।

पीएम मोदी कल तेलंगाना को देंगे 21,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और तीन अक्तूबर को तेलंगाना के महबूबनगर और निजामाबाद के अपने दौरे के दौरान 21,566 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री महबूबनगर यात्रा के दौरान 13,545 करोड़ रुपये, जबकि निजामाबाद में 8,021 करोड़ रुपये की सड़क, रेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास करेंगे। इस बीच, तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने शुक्रवार को पीएम मोदी की यात्रा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, प्रधानमंत्री रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे महबूबनगर जिला पहुंचेंगे। यहां वे एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री 500 करोड़ की लागत से निर्मित 37 किमी लंबी जैकलेयर-कृष्णा नई रेलवे लाइन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

लगातार 22 दिनों तक 14 भाषाओं में पढ़ी जाएगी ‘मन की बात’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रभावित होकर तीर्थधाम-प्रेरणातीर्थ अहमदाबाद के पिराना गांव में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके तहत लगातार 22 दिनों तक 14 भाषाओं में मन की बात कार्यक्रम पढ़ा जाएगा। तीर्थधाम-प्रेरणातीर्थ के ट्रस्टी हर्षद पटेल ने कहा, इससे पहले मन की बात कार्यक्रम की करीब 400 घंटे तक रिले रीडिंग हुई थी।

शिक्षक को अवैध हिरासत में रखने पर दो लाख मुआवजा देने का निर्देश
बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानती अपराध के मामले में एक संगीत शिक्षक को गिरफ्तार करने और उसे अवैध रूप से हिरासत में लेने को पुलिस की मनमानी और असंवेदनशीलता बताया है। अदालत ने महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में संगीत शिक्षक को दो लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस गौरी गोडसे की खंड पीठ ने नीलम संपत की याचिका पर यह आदेश पारित किया।

डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं मिलेंगी फ्लू की दो दवाएं
द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इंफ्लूएंजा यानी फ्लू रोगियों के लिए इस्तेमाल होने वाली दो दवाओं को नियमों के दायरे में लाया है। ये दवा ओसेल्टामिविर व जानामिविर हैं, जिन्हें अब खरीदने के लिए रोगी के पास डॉक्टर की पर्ची होना अनिवार्य होगा। मंत्रालय के मुताबिक, इन दवाओं को अनुसूची एच1 के तहत लाया है, ताकि इनके दुरुपयोग पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही दवा दुकानदारों को भी इनकी बिक्री का रिकॉर्ड रखना होगा। ये दो दवाएं एंटीवायरल हैं, जिन्हें सभी प्रकार के वायरल संक्रमणों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इनका उपयोग बड़े पैमाने पर इन्फ्लूएंजा, एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) में हो रहा है।

महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 की डूबने से मौत
भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नासिक में सात लोगों की मौत के साथ ही कुल 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन बृहस्पतिवार को 10 दिवसीय गणेश पूजा का समापन हुआ। विसर्जन का कार्यक्रम शुक्रवार की शाम तक चला। प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 13 लोगों की जान गई। सबसे ज्यादा सात मौतें नासिक में हुईं।

इनर रिंग रोड घोटाला : अब नायडू के बेटे लोकेश को नोटिस की तैयारी
आंध्र प्रदेश पुलिस का अपराध जांच विभाग (सीआईडी) इनर रिंग रोड घोटाले में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश को पेश होने के लिए नोटिस भेजेगी। सीआईडी ने शुक्रवार को हाईकोर्ट को इसकी जानकारी दी। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट लोकेश की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा था। मामले में लोकेश आरोपी नंबर 14 के रूप में नामित है।

Share with your Friends

Related Posts