Home देश-दुनिया यात्रीगण कृपया ध्यान दें… एक अक्तूबर से बदल लाएगा 182 ट्रेनों के संचालन का समय

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… एक अक्तूबर से बदल लाएगा 182 ट्रेनों के संचालन का समय

by admin

नईदिल्ली (ए)। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों के संचालन का समय एक अक्तूबर से बदल लाएगा। 30 सितंबर को रेलवे ट्रेनों के संचालन की नई समयसारिणी जारी करेगा। बरेली से होकर गुजरने वाली अप-डाउन लाइन की 182 ट्रेनों के आने-जाने के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटे तक का बदलाव होगा। बरेली से होकर उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की दिल्ली-लखनऊ मेन लाइन के अलावा, बरेली-चंदौसी ब्रांच लाइन, टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन से अप-डाउन 182 ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें 62 ट्रेनें प्रतिदिन हैं। अन्य ट्रेनें सप्ताह में एक, दो, तीन और चार दिन बरेली से होकर गुजरती हैं। चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन की अप-डाउन 14 और पूर्वोत्तर रेलवे की टनकपुर-कासगंज, कासगंज-हल्द्वानी लाइन की अप-डाउन 18 ट्रेनें हैं। एक अक्तूबर से लागू की जाने वाली नई समयसारिणी में लखनऊ-आनंद विहार के बीच एक नई ट्रेन चलाने के लिए भी समय आरक्षित किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित समयसारिणी में कुछ ट्रेनों की गति में वृद्धि और कुछ के नए स्टॉपेज भी तय किए गए हैं। रेलवे ने ई-टाइमटेबल की भी व्यवस्था की गई है।

एक अक्तूबर से अखिल भारतीय रेलवे की समयसारिणी में बदलाव प्रस्तावित है। कुछ ट्रेनों की गति में इजाफा, कुछ के नए स्टॉपेज प्रस्तावित हैं। दो नई ट्रेनों का संचालन भी प्रस्तावित है। समय-सारिणी जारी होने के बाद ही ज्यादा बताया जा सकताहै। – सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

Share with your Friends

Related Posts