Home देश-दुनिया फेस्टिवल सीजन में हवाई सफर होगा महंगा, क्या आप भी कर रहे कही जाने की तैयारी

फेस्टिवल सीजन में हवाई सफर होगा महंगा, क्या आप भी कर रहे कही जाने की तैयारी

by admin

नई दिल्ली (ए)। त्योहारी सीजन में आप भी अपने परिवार के साथ कही बाहर जाने का मन बना रहे है तो आपको इस बार हवाई सफर में पिछले साल के मुताबिक अधिक किराया चुकाना होगा।

 

ट्रैवल पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार नवरात्रि के सेकंड हाफ के दौरान बेंगलुरु-कोलकाता फ्लाइट का एवरेज फेयर एक साल पहले की समान अवधि के लगभग 7,000 से बढ़कर 14,000 रुपए से ज्यादा हो गया है। इसी तरह, इस अवधि के दौरान मुंबई-कोलकाता फ्लाइट का औसत किराया 55 फीसदी बढ़कर 12,000 से ज्यादा हो गया है। बेंगलुरु-पटना फ्लाइट का औसत किराया 25 फीसदी बढ़कर 10,000 रुपए से अधिक हो गया है।वहीं दिवाली के आसपास भी एयर फेयर में पिछले साल के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो कई रूट्स का किराया दिवाली के मौके पर 70 फीसदी महंगा हो गया है।

 

इस साल एडवांस बुकिंग में भी बढ़ोतरी हुई है। इक्सिगो के डाटा से पता चला है कि पैसेंजर्स इस साल नवरात्रि और दिवाली दोनों के लिए कम से कम 30 दिन पहले बुकिंग कर रहे हैं, पिछले साल की तुलना में एडवांस बुकिंग 30-35 फीसदी ज्यादा है। एक ट्रिप में यात्रा से 80 दिन पहले ही टिकट बुक हो गए हैं।इक्सिगो के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी के अनुसार बढ़ती डिमांड और सीमित कैपेसिटी के कारण, इस साल नवंबर में दिवाली के लिए एडवांस बुकिंग किराया पहले से ही पिछले साल की तुलना में औसतन 35-40 फीसदी अधिक है। हम इस साल अक्टूबर और नवंबर में ट्रैवल डिमांड में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं, जिसका प्रमुख कारण गांधी जयंती लंबे के लंबे वीकेंड, नवरात्रि, आईसीसी विश्व कप 2023 और दिवाली सहित दूसरे त्योहार शामिल हैं।

Share with your Friends

Related Posts