169
- पद्यमनाभपुर व भिलाई नगर थाना क्षेत्रों में घटित ए.टी.एम.नकबजनी के 03 मामलो का खुलासा
- आरोपीगण मेवात हरियाणा से आकर नकबजनी की घटना को दिये थे अंजाम।
- आरोपीगण के कब्जे से 03 लाख रूपये नगद, ए.टी.एम.मषीन को काटने में इस्तमाल गैस सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर व बर्नर एवं बलेनो कार क्रमांक- भ्त्-93-ठ-2529 बरामद।
- 02 आरोपी गिरफ्तार, शेष 02 फरार आरोपी की तलाष जारी।
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग, थाना भिलाई नगर एवं पद्यमनाभपुर की संयुक्त कार्यवाही।
भिलाई। दिनांक 26-27.08.2023 की दरम्यानी रात में करीब 00ः57 बजे से रात्रि 02ः00 बजे के मध्य हॉऊसींग बोर्ड शॉपींग कॉम्पलेक्स बोरसी स्थित एसबीआई बैंक का ए.टी.एम. बूथ एवं हुडको भिलाई स्थित एस.बी.आई. बैंक के 02 एटीएम बूथ में अज्ञात चोरो ने ए.टी.एम. बूथ के गेट खोलकर अंदर प्रवेष कर ए.टी.एम. मषीन के लोहे के पैनल को गैस कटर से काट कर क्रमषः 21,54,500/- रूपये व 48,47,300/- रूपये कुल रकम 70,01,800/- रूपये को चोरी कर ले गये थे तथा ए.टी.एम. मषीनों में आग लगाकर-तोड़फोड़ कर लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाये, उपरोक्त घटनाओं पर से थाना पद्यमनाभपुर में अपराध क्रमांक- 265/2023 धारा 457, 380, 427, 436 भादवि 03, 04 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक – 459/2023 धारा 457, 380, 436 भादवि 04 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्ग-भिलाई शहर में एक ही रात में सनसनीखेज तरीके से ए.टी.एम. मषीन को गैस कटर से काटकर घटित हुई चोरी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.़से.) द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) श्री मणीषंकर चंद्रा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) विष्व दीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी पद्यमनाभपुर निरीक्षक अनिल साहू के नेतृत्व मंे ए.सी.सी.यू एवं थानो की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर ए.टी.एम. एवं ए.टी.एम. तक आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज प्राप्त कर फूटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, जिसमें घटना स्थल पर एक बलेनो कार में सवार होकर आये 03-04 व्यक्तियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना परिलक्षित हो रहा था, तीनों घटना स्थल पर बलेनो कार से जाकर घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके आधार पर आरोपियों द्वारा उपयोग में लाये गये संदिग्ध वाहन का लगातार सीसीटीवी फूटेज के जरिये आने एवं जाने के रास्तों में फूटेज देखकर उनके आने एवं जाने के समय का निर्धारण किया गया, भिलाई-दुर्ग से देवरी तक तकरीबन 250 सीसीटीवी कैमरो के फूटेज का अवलोकन किया गया, ए.टी.एम. चोरी से संबंधित अंतर्राज्यीय गिरोहों के संबंध में डाटा एकत्रित किया गया, पूर्व के आदतन चोरो एवं संदिग्धों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, तकनीकी आधार पर भी आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। तकनीकी आधार पर घटना स्थल में कुछ दिगर प्रांत के संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति का होना पता चला, जिससे घटना में प्रयुक्त वाहन के सीसीटीवी फूटेज के समय से और भी सुक्ष्मता से विष्लेषण करने पर इनकी उपस्थिति आने-जाने वाले मार्गो में दिखाई दी एवं घटना के बाद इनकी उपस्थिति हरियाणा मेवात में होना पता चला। अंतर्राज्यीय ए.टी.एम.चोर गिरोह के डाटा बेस का अवलोकन करने पर वर्ष 2022 में ठाणे मुम्बई पुलिस स्टेषन, असाम एवं तमिलनाडू में पकड़े गये मेवाती गिरोह के आरोपीगण निसार खान, नसीम खान निवासी पेमाखेड़ा जिला नूह हरियाणा की उपस्थिति घटना स्थल में होना पता चला जिसके आधार पर एसीसीयू प्रभारी के नेतृत्व में 02 टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मेवात हरियाणा रवाना किया गया।
टीम द्वारा हरियाणा गुड़गांव मॉल के पास आरोपी निसार खान को पकड़ने में सफलता मिली और दूसरे आरोपी सरबाज खान को भी गुड़गांव मॉल के आस-पास से ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जिनसे पूछताछ करने पर निसार खान की बलेनो कार क्रमांक भ्त्.93.ठ.2529 में निसार खान, नसीम खान एवं सरबाज खान तीनो दिनांक 24.08.2023 को योजना के मुताबिक कार से छ.ग. के लिय रवाना होना, रास्ते में सागर के होटल में रात्रि में रूकना उसके बाद दिनांक 25.08.2023 को कामठी नागपुर आकर अपने साथी आरिफ के साथ रूकना जहॉं से दिनांक 26.08.2023 को आरिफ को साथ लेकर उसके बताये अनुसार दुर्ग आना रास्ते में एलपीजी सिलेण्डर खरीदना और दुर्ग आकर जिला अस्पताल दुर्ग में खड़ी एक एम्बुलेंस से ऑक्सीजन सिलेण्डर चोरी करना तथा आरिफ के द्वारा घटना स्थल ले जाने पर अपने साथ लाये गये पाईप, बर्नर, एलपीजी सिलेण्ड, एवं गैस सिलेण्डर के माध्यम से बोरसी दुर्ग में एक ए.टी.एम. को गैस कटर से काटकर पैसा चोरी कर ए.टी.एम. में आग लगाना उसके बाद हुडको भिलाई जाकर 02 ए.टी.एम. को गैस कटर से काटकर पैसा चोरी करके ए.टी.एम. में आग लगाने की घटना को अंजाम देना। तीनो ए.टी.एम. से तकरीबन 70,01,800/- रूपये की चोरी करना वापस जाते समय ए.टी.एम. के कैष बॉक्स से पैसा निकाल कर बॉक्स को रास्ते में किसी नाले में फेक देना बताये, जिससे आरोपी निसार खान एवं सरबाज खान के कब्जे से चोरी गयी रकम मे से 03 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त कार, गैस सिलेण्डर, पाईप बर्नर जप्त किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी नसीम खान एवं आरिफ खान के ठिकानों पर दबिष दी गयी जो की नही मिलें। प्रकरण के आरोपीगण निसार खान एवं सरबाज खान को थाना पुनहाना जिला नूह हरियाणा में गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में भिलाई लाया गया तथा स्थानीय अधीकारिता क्षेत्र के न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड हासिल कर पूछताछ की जा रही है व फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना भिलाई नगर एवं पद्यमनाभपुर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, पूर्ण बहादुर, राजेष पाण्डेय, चंद्रषेखर सोनी, प्रधान आरक्षक चंद्रषेखर बंजीर, नरेन्द्र सिंह, षिव तिवारी, सत्येन्द्र मंढरिया, विजय शुक्ला आरक्षक अरविंद मिश्रा, अनुप शर्मा, उपेन्द्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, रिंकू सोनी, शहबाज खान, जुगनु सिंह, जगजीत सिंह, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल, चित्रसेन साहू, खुर्रम बक्स, तिलेष्वर राठौर, शोभित सिन्हा, विक्रान्त कुमार, भावेष पटेल, षिव मिश्रा, नरेन्द्र सहारे, जावेद हुसैन, अभय नारायण राय, डिकेष सिन्हा, थाना भिलाई नगर से उप निरीक्षक दिनेष सिंह, प्र.आर.प्रेम सिंह एवं थाना पद्यमनाभपुर से सउनि रामस्वरूप कुरेषिया की उल्लेखनीय भूमिका रही।
-
आरोपीगण:-
-
1. निसार खान पिता असरूफ खान उम्र 22 वर्ष सा.पेमाखेड़ा थाना पुनहाना जिला नूह मेवात हरियाणा
-
2. सरबाज खान पिता खलील खान उम्र 19 वर्ष सा. पेमाखेड़ा थाना पुनहाना जिला नूह मेवात हरियाणा