Home देश-दुनिया Good News: महज 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, करना होगा ये काम

Good News: महज 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, करना होगा ये काम

by admin

भोपाल (ए)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। सावन के माह में अर्थात 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक गैस सिलेंडर रिफिल कराने वाली लाडली बहनों को भी अनुदान राशि का अंतरण उनके बैंक खातों में किया जाएगा। चौहान ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाडली बहनों को पंजीयन कराना होगा। पंजीयन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पोर्टल पर होगा।

मुख्यमंत्री टीकमगढ़ से आज पंजीयन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा जो पूर्व से गैस कनेक्शन धारी हों और यह बहनें उज्जवला योजना की लाभार्थी भी हो सकती हैं। पंजीयन के लिए केवल दो जानकारी या दस्तावेज (अ) एलपीजी कनेक्शन आईडी (ब) समग्र आईडी की आवश्यकता होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू गैस संबंधी पंजीयन उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पंजीयन होता है। शासन भी सभी आइल कम्पनी से बहनों के गैस कनेक्शन संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहा है तथा उसे पोर्टल पर 25 सितंबर को प्रदर्शित किया जाएगा। इससे बहनों को अपनी जानकारी देखने में सुविधा होगी। बहनों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिकायत निवारण एप्लीकेशन भी तैयार की जा रही है।

चौहान ने कहा कि पात्रता धारी लाडली बहनों को गैस रिफिल आइल कम्पनी की विक्रय दर पर ही खरीदना होगा। लाडली बहनो को यह गैस रिफिल 450 रुपए में पड़े इसके लिए अंतर की राशि में से केंद्र सरकार के अनुदान को कम करते हुए शेष राशि, अनुदान के रूप में उनके बैक खाते में रिफंड की जाएगी। गैस सिलेंडर पर यह अनुदान, लाडली बहनों को हर महीने एक गैस रिफिल पर मिलेगा।

Share with your Friends

Related Posts