Home देश-दुनिया मवेशी भगाने को लेकर दो गुटों में फायरिंग में पांच लोगों की मौत

मवेशी भगाने को लेकर दो गुटों में फायरिंग में पांच लोगों की मौत

by admin

दतिया (ए)। दतिया में दो गुटों में फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई। मामला जिले के रेड़ा गांव का है। यहां बुधवार सुबह खेत से मवेशी भगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

घायल ज्ञान सिंह पाल ने बताया कि मवेशियों को भगाने को लेकर दांगी समाज से विवाद हुआ है। अचानक गोलीबारी होने लगी। मुझे पैर में गोली लगी है। कुछ देर बाद मैं बेहोश हो गया। बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला अस्पताल पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना और एसपी प्रदीप शर्मा ने मौका मुआयना किया। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि 2 दिन पहले दोनों पक्षों ने विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिए थे। इसके बाद आज सुबह लगभग 25 लोग सुलह के लिए गांव से 100 मीटर दूर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान गोलीबारी हुई। पुलिस ने 50 लोगों को राउंडअप किया है।

घटना में प्रकाश दांगी (पिता भैयालाल दांगी), सुरेंद्र दांगी ( पिता प्रकाश दांगी), रामनरेश दांगी (पिता भैयालाल दांगी), राजेंद्र पाल(पिता प्रीतम पाल) और राघवेंद्र पाल( पिता ठाकुर दास पाल) की मौत हो गई है।

पुलिस ने अभी तीन घायलों के नाम बताए हैं। ज्ञान सिंह (पिता लालाराम पाल), ठाकुरदास (पिता रामचरण पाल) और मुकेश (पिता सिरनाम) घायल हैं।

Share with your Friends

Related Posts