शहडोल (ए)। शहडोल जिले में स्थित एक हाट बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन व्यापारियों की मौत हो गई। घटना अमलाई थाना क्षेत्र के नगर परिषद बकहो में शुक्रवार शाम लगभग 6.30 बजे की है। जब तेज वर्षा के बीच मंगली बाजार में आकाशीय बिजली गिरी।,जिसकी चपेट में आकर तीन फुटकर व्यापारियों की मौत हो गई है। तीनों के शव बुढ़ार शासकीय अस्पताल में रखवा दिए गए है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शनिवार को शव स्वजनों को दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि हाट बाजार में दुकान लगाकर व्यापार करने वाले व्यापारियों की मौत हुई है। मृतको में 45 वर्षीय सुनील कुमार कुशवाहा पिता गणपत कुशवाहा निवासी बिलियस नंबर एक धनपुरी, 42 वर्षीय कुंजीलाल जायसवाल पिता रामखेलावन कुशवाह निवासी अमलाई और 48 वर्षीय गोदू नवानी पिता पारस नवानी निवासी बुढ़ार शामिल है।
तहसीलदार भावना डेहरिया और थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा ने संयुक्त रुप से बताया कि बीच बाजार में आकाशीय बिजली गिरी है। जो चपेट में आए हैं, वे सब्जी की दुकान लगाकर बैठे थे। इन्हीं के ऊपर बिजली गिरी है।ये तीनों आसपास ही बैठे थे। जहां घटना हुई है, वह हाट बाजार है। तहसीलदार ने बताया कि दो कि घटना स्थल पर मौत हो गई थी। गोदू को अस्पताल लाया गया था,लेकिन उसकी भी जान नहीं बच सकी है।
0