Home देश-दुनिया मोदी सरकार का हैरानी जनक कदम, 18 सितंबर से बुलाया संसद का विशेष सत्र

मोदी सरकार का हैरानी जनक कदम, 18 सितंबर से बुलाया संसद का विशेष सत्र

by admin

नईदिल्ली (ए)।  मोदी सरकार अगले महीने संसद का विशेष सत्र बुलाने जा रही है। यह सत्र 5 दिन चलेगा। इस बाबत केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा, ‘संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के लिए बुलाया जा रहा है, जिसमें 5 बैठकें होंगी। अमृत काल के दौरान संसद के इस विशेष सत्र में सार्थक चर्चा होने के आसार हैं।’ सूत्रों के मुताबिक, 10 से ज्यादा महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे। बिल की वजह से स्पेशल सेशन बुलाया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts