Home छत्तीसगढ़ बीएसएफ भाईयों के बीच पहुची बहने, समाजसेवी संगीता भी मौजूद थी

बीएसएफ भाईयों के बीच पहुची बहने, समाजसेवी संगीता भी मौजूद थी

by admin
भिलाई। भाई बहनो के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर शिव जी अर्पण सेवा समिति द्वारा बीएसएफ फौजी जवान भाईयों को राखी बांधकर पर्व की बधाई दी। इस दौरान समाज सेवी डॉ संगीता शाह ने कहा कि देश के फौजी जवान अपने परिवार से दूर हमारी रक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते है। उनकी सुरक्षा से देश का हर परिवार सुरक्षित चैन की नींद सोता है। इस दौरान भिलाई के बीएसएफ मुख्यालय में पहुचकर जवानों को शिवजी अर्पण सेवा समिति की बहनों ने माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधकर उनसे आशीर्वाद लिया। जवानों ने उन्हें उपहार भी दिए। इस दौरान बहनों ने उन्हें रुमाल,पेन, पॉकेट डायरी मिठाई खिलाकर उनका मुंह भी मीठा कराया। कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी ,समिति अध्यक्ष रोहन मून , समाज सेवी डॉ संगीता शाह और शिव जी अर्पण सेवा समिति के सदस्य अंजली राजनल,पूजा राजनल,मीनाक्षी ठाकुर,तनु साहू, सीमा चौहान,मोनिका ठाकुर,गरिमा,चारु,प्रतिभा,सरिता, गीता,मोनिका बारंगे,मोनिका सिंह, विभा मिश्रा,माधवी,मुस्कान, ललिता,पुष्पा,अयंती,ए.आंचल,खुशी, निष्ठा, उपाध्यक्ष विनोद कौशिक, सचिव कृष्णा चौहान, संयुक्त सचिव रोमन सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह,अविनाश चंद्राकर,सुधांशु कोसे,उज्ज्वल,यश,अनूप,कैलाश,विवेक शामिल थे।
Share with your Friends

Related Posts