Home फीचर्ड रक्षाबंधन की डेट और मुहूर्त को लेकर अभी भी है कंफ्यूजन? जानिए कब मनाएं

रक्षाबंधन की डेट और मुहूर्त को लेकर अभी भी है कंफ्यूजन? जानिए कब मनाएं

by admin

नई दिल्ली (एं)।  Kis Din Manaya Jayega Rakhi Ka Tyohar: भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी के त्योहार का सभी भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर काफी कश्मश बनी हुई है। दरअसल, इस साल राखी 2 दिनों 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। ऐसे में लोगों में इसकी डेट और शुभ मुहूर्त को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूजन देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं इस साल किस दिन और किस मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधी जाएगी।

  • 30 या 31 कब मनाई जाएगी राखी’

इस साल राखी का त्योहार दो दिनों 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। वैसे तो राखी 30 अगस्त को ही मनाई जाएगी, लेकिन भद्रा लगने की वजह से इसका शुभ मुहूर्त रात में है। ऐसे में जिन लोगों के यहां उदया तिथि में त्योहार मनाया जाता है उनके यहां रक्षाबंधन 31 तारीख को मनाया जाएगा और जो शुभ मुहूर्त देखकर त्योहार मनाते हैं वे 30 को भी राखी का त्योहार मना सकते हैं।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त’

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन का पड़ रहा है। ऐसे में लोगों में इसके शुभ मुहूर्त को लेकर कंफ्यूजन देखने को मिल रही है। बता दें कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट के शुरू होगा और अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगा। ऐसे में आप रात में या फिर अगले दिन सुबह-सुबह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

राखी बांधने का नियम’

  • रक्षाबंधन के दिन भाई बहन दोनों को ही सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और नए कपड़े पहननें चाहिए।
  • राखी बांधने से पहले बहने भाई को माथे पर कुमकुम का तिलक और अक्षत जरुर लगाएं। ध्यान रखें की अक्षत का चावल टूटा हुआ न हो।
  • बहने राखी बांधते समय जब भाई को तिलक कर रही हों तो दोनों का सिर ढ़का हुआ होना चाहिए।
  • भाई इस बात का ध्‍यान रखें कि राखी कभी भी खाली और खुले हाथों में न बंधवाएं। हमेशा हाथ में कुछ पैसे और अक्षत रखें और अपनी मुट्ठी बंद रखें। ऐसा करने से घर में संपत्ति का वास बना रहता है।
  • राखी बांधने के बाद भाई बहन को कुछ न कुछ उपहार में जरुर दें। कहते हैं कि बहन को खाली हाथ नही रहने दिया जाता है। अगर ऐसा करते हैं तो लक्ष्मी नाराज होती हैं।
  • राखी बांधने का सबसे बड़ा नियम यह की भूलकर भी भद्राकाल में राखी न बांधे, इससे भाई के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
  • राखी बांधते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें। राखी बंधवाते समय भाई का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो और पीठ पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
  • मान्यता है कि राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना बेहद शुभ होता है।
  • राखी खरीदते समय ध्यान रखें की काली राखी न लें। काले रंग की राखी अशुभ मानी जाती है।
Share with your Friends

Related Posts