Home देश-दुनिया चुनाव से पहले कांग्रेस की इस महिला नेता ने सीएम गहलोत को लिखी चिट्ठी, सियासी गलियों में मचा हड़कंप

चुनाव से पहले कांग्रेस की इस महिला नेता ने सीएम गहलोत को लिखी चिट्ठी, सियासी गलियों में मचा हड़कंप

by admin

नई दिल्ली (एं)। Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत लगातार घोषणाएं और दौरे कर कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं इस बीच उदयपुर में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. हाल ही में गुटबाजी के चलते विधानसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी, वहीं अब दो दिन बाद उदयपुर जिला परिषद सदस्य के सीएम अशोक गहलोत को लिखे एक पत्र ने खलबली मचा दी है. यह पत्र उदयपुर जिले की मावली विधानसभा की लेकर लिखा और अपनी ही पार्टी के नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है.

दरअसल, महिला गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और उदयपुर से जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर ने सीएम गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चिट्ठी लिखी है. इसमें मावली विधानसभा क्षेत्र में अनर्गल और कांग्रेस पार्टी विरोधी बयानबाजी करने वाले के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि कामिनी गुर्जर खुद मावली विधानसभा से दावेदारी पेश कर रही हैं.

कामिनी गुर्जर ने चिट्ठी में क्या लिखा
सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में कामिनी गुर्जर ने लिखा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ मावली विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा भेजे गए कांग्रेस प्रभारी एवं प्रिंट मीडिया के सामने पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी और 9 अन्य उम्मीदवारों के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अगर कांग्रेस पार्टी ने बाहरी उम्मीदवार उतारा तो हार का सामना करना पड़ेगा और जिम्मेदारी पार्टी की रहेगी.

उन्होंने आगे लिखा, “दस उम्मीदवारों की सूची में कई लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में पूर्व में शामिल थे. उनको भी पार्टी ने सत्ता और संगठन में जिम्मेदारी दी. पूर्व में भी जिला अध्यक्ष लाल सिंह झाला को पार्टी आलाकमान द्वारा टिकट दिया गया, जिसमे पूर्व विधायक के दबाव में पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा.”

 

‘पार्टी सोच समझकर दे टिकट’
कामिनी गुर्जर ने आगे लिखा कि पार्टी द्वारा पुष्कर लाल डांगी को लगातार 2013 और 2018 में टिकट दिया गया, जिसमें 27000 से अधिक मतों से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. कामिनी ने सीएम से कहा कि आपके संज्ञान में लाना चाहूंगी कि इस बार पार्टी सोच समझकर जिस भी उम्मीदवार को टिकट देगी हम सभी दावेदार एक मत से पार्टी को जिताने का कार्य करेंगे.

‘ऐसे नेताओं पर हो अनुशासनात्मक कार्रवाई’
गुर्जर ने ये भी कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी पार्टी के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं. उनको देखकर तो त्याग और सबके लिये प्रेम भावना, बिना किसी पद के जनता के लिये देश के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. हमारी मांग है कि पार्टी विरोधी बयानबाजी के लिए सभी लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो जिससे भविष्य में पार्टी के प्रति ऐसी सोच नहीं उत्पन्न हो सके.”

Share with your Friends

Related Posts