Home देश-दुनिया G-20 की बैठक को लेकर दिल्ली में 8-10 सितंबर तक रहेगी छुट्टी, अधिसूचना जारी

G-20 की बैठक को लेकर दिल्ली में 8-10 सितंबर तक रहेगी छुट्टी, अधिसूचना जारी

by admin

नई दिल्ली (ए)।   G20 Summit in Delhi: दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8, 9 और 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. दिल्ली सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले कार्मिक मंत्रालय के गुरुवार (24 अगस्त) को जारी एक आदेश में जानकारी दी गई कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे.

जी-20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा. केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को जारी आदेश में कहा गया, ‘‘वृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मद्देनजर जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को आठ सितंबर से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.’’ आदेश में कहा गया है कि शिखर सम्मेलन में कई राष्ट्रों और सरकारों के प्रमुख तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे.

मेयर ओबेरॉय ने कहा कि ऐसे खुले स्थान जहां कचरा नियमित रूप से फेंका जाता है, ऐसे स्थानों की पहचान कर उन्हें साफ करने का विचार है. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर फूलों के गमले लगाए जाएंगे ताकि लोग वहां कूड़ा नहीं फेंकें. दिल्ली नगर निगम के आयुक्त की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक परिपत्र के अनुसार सभी जोनल उपायुक्त को दो सप्ताह के भीतर ऐसे स्थानों से कचरा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के उप मेयर आले मुहम्मद इकबाल और एमसीडी में सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि अगर शहर के निवासी, नगर निकाय कर्मचारी और जन प्रतिनिधि मिलकर काम करें तो राष्ट्रीय राजधानी स्वच्छ हो सकती है.

Share with your Friends

Related Posts