Home छत्तीसगढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान तिथि 12, 13 तथा 19, 20 अगस्त को

मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान तिथि 12, 13 तथा 19, 20 अगस्त को

by admin

दुर्ग।  निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को की गई है।  मतदान केन्द्रों में 2 अगस्त 2023 से दिनांक 31 अगस्त 2023 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। विशेष अभियान दिवस के तहत् विशेष शिविर दिवस 12 अगस्त 2023 (शनिवार) एवं 13 अगस्त 2023 (रविवार) तथा 19 अगस्त 2023 (शनिवार) 20 अगस्त 2023 (रविवार) को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। 1 अक्टूबर 2023 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु मतदाता सूची की प्रविष्टयों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर अथवा वोटर्स डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

Share with your Friends

Related Posts