Home छत्तीसगढ़ मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम शुरू

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम शुरू

by admin

एक फोन कॉल पर वन विभाग द्वारा निःशुल्क घर पहुंचाया जाएगा पौधा

 

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले में पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम का आज कलेक्ट्रेट में पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया। पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल नंबर 87707 88063 पर कॉल करने पर नागरिकों को निःशुल्क घर पहुंच सेवा के साथ पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही वन विभाग द्वारा हाट बाजारों में नागरिकों को निःशुल्क पौधा वितरित किया जाएगा। वन विभाग द्वारा नागरिकों से अपील किया गया है, कि धरती को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर, प्रकृति की संरक्षण और सुरक्षा में सहभागी बने।

कार्यक्रम में जीव जंतु बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजय जैन, जनपद पंचायत मोहला के उपाध्यक्ष श्रीमती गामिता नोन्हारे, कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक सुश्री रत्ना सिंह, एडीएफओ श्री उत्तम कुमार विधायक प्रतिनिधि श्री दिलीप सिंघने, सरपंच मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर उपस्थित थे। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को फलदार पौधे वितरित किया।

Share with your Friends

Related Posts