विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने मितान बनकर हितग्राहियों के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया

by admin

आज के आयोजन की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाते हुए हितग्राही श्री गौरव पटेल और उसकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया। राज्य के मुखिया के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवा के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद उनके घर में विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अपने विधायक, कलेक्टर एवं नगर के प्रथम नागरिक को देखकर जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 10 जवाहर पारा निवासी श्री गौरव पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने इस योजना के फलस्वरूप उन्हें घर पहुंच विवाह प्रमाण पत्र मिलने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए राज्य शासन की इस योजना की सराहना की। विदित हो कि समय बद्ध तरीके से नागरिकों को सेवा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से हितग्राहियों को घर पहुंच सरकारी सेवा प्रदान किया जाएगी। इसके अंतर्गत टोल फ्री नंबर 14545 में काॅल करके विभिन्न दस्तावेजों एवं सेवाओं को घर बैठे मंगाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री मितान योजना में जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र के अलावा राशन कार्ड, गुमास्ता, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित कुल 23 सेवाओं को शामिल किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts