सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मिल्स जोन-1 के मर्चेन्ट व वायर राॅड मिल विभाग के सभागार में दिनांक 27 मई 2023 को विभागीय संचाार के अंतर्गत ”पर्यावरण के लिए जीवनशैली” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेन्ट व वायर राॅड मिल) श्री मुनीश कुमार गोयल ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल दुनिया भर के लोगों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है जो हमारे ग्रह के अनुरूप हो और इसे नुकसान ना पहुंचाए। यह आयोजन केवल प्रतीकात्मक न रह कर निरंतर जारी रहना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण हेतु प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) श्री एस के हरिरमानी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दृढ़ इच्छा से सुरक्षित पर्यावरण के तरीको को दैनिक दिनचर्या की जीवनशैली में अपनाकर कदम बढ़ाना होगा तभी पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकता हैं।
सहायक प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-1) श्रीमति समायला अंसारी ने अपने विचार में पर्यावरण की हरियाली को बनाए रखने के लिए हमारी आदतों में प्लास्टिक/डिस्पोसेबल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना, मोटर बाईक/कार के इंधन से हो रहे प्रदूषण के बजाय ई-साईकल/कार/बाईक का उपयोग करना तथा पानी का उपयोग सही मात्रा में करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित करंे। साथ ही सभी लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित भी करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग के अतिरिक्त श्रम-कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार पांडे एवं श्री आशीष राव काले का सराहनीय योगदान रहा।