Home छत्तीसगढ़ BRM के कार्मिक व अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

BRM के कार्मिक व अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मिल्स जोन-1 के अन्तर्गत बीआरएम विभाग में दिनांक 30 मई 2023 को कर्म शिरोमणि एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मचारियों को प्रेरित करने तथा उन्हें पहचान देने के लिए कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है। इस योजना के तहत कर्म शिरोमणि पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस माह में बेहतरीन कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार से उन कार्मिकों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उस तिमाही में पाली प्रभारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

बीआरएम विभाग में माह दिसम्बर-2022 के लिए श्री योगेन्द्र कुमार देशमुख, चीफ मास्टर ओसीटी, जनवरी-2023 के लिए श्री आशीष राजकुमार शर्मा, ओसीटी, फरवरी-2023 के लिए श्री जे राकेश कुमार, ओसीटी एवं मार्च-2023 के लिए श्री गोरिपरथी बाजी राजा, ओसीटी को कर्म शिरोमणि पुरस्कार तथा माह अक्टूबर से दिसम्बर-2022 के लिए प्रबंधक श्री मनोज कुमार एवं माह जनवरी से मार्च-2023 तिमाही के लिए प्रबंधक (बीआरएम) श्री बिवास डे को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कार्य के दौरान सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने व संसाधनों का उच्चतम उपयोग करते हुए बेहतर प्रतिफल प्राप्त करने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में सभी अनुभाग प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-1) श्रीमती समायला अंसारी द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts