Home छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने रायपुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया

एनएसयूआई ने रायपुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया

by Surendra Tripathi

  • एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में परेशान यात्रियों से संवाद करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ता
  • इसके साथ टिकट की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार खिलाफ कि नारेबाजी,

रायपुर/23 मई 2023।
 राजधानी रायपुर मे लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर एनएसयूआई ने रायपुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन किया जा रहा है. परेशान यात्रियों से एनएसयूआई नेताओं ने संवाद किया. इसके साथ ही टिकट की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं उन्होंने कहा कि ट्रेनों के कैंसिल होने से 7 दिन तक एनएसयूआई इसी प्रकार अभियान चलाएगी और अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करेगा।
वही एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा की लगातार ट्रेन रद्द हो जा रही हैं कल भी रेलवे बोर्ड ने 8 ट्रेनों को रद्द किया. इसके पहले भी लगातार सप्ताह भर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा है. कई हफ्ते तक ट्रेनें समय से नहीं आई घंटे ट्रेन लेट हुई। जिसको लेकर आज एनएसयूआई रायपुर के रेलवे स्टेशन पहुंचा और आम जनता से संवाद किया उनकी परेशानी जानी तो साफ तौर पर उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ घंटा ट्रेन लेट चल रही हैं. समय पर अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पा रहे है. जिसको लेकर लगातार हमारा अभियान रेलवे स्टेशन में चल रहा है और एनएसयूआई ने यह तय किया है कि लगातार 7 दिनों तक इसी प्रकार हम अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करेंगे।
केंसल हो रही ट्रेनों को लेकर लगातार 7 दिनों तक एनएसयूआई चलाएगा अभियान, अलग-अलग तरीके से करेगा प्रदर्शन
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि जब तक ट्रेनों का परिचालन सही समय पर नहीं होता और जो ट्रेनें कैंसल हो रही हैं वह अपने निर्धारित समय पर नहीं चलती तब तक एनएसयूआई का प्रदर्शन जारी रहेगा।
एनएसयूआई के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, संगठन प्रभारी हेमंत पाल, ज़िला अध्यक्ष ग्रामीण प्रशांत गोस्वामी, ज़िला अध्यक्ष शहर शान्तनु झा, महासचिव अख़्तर अली, मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा, निखिल वंजारी, मोनू तिवारी,हर्ष राज शर्मा,पुनेश्वर लहरे, गवेश साहू, अनुज शुक्ला, रजत ठाकुर, प्रशांत चंद्राकर ,दिव्यांश श्रीवास्तव,संदीप विश्वकर्मा,रूपेन्द्र जांगड़े,कृश सहारे अन्य उपस्थित थे।
Share with your Friends

Related Posts